चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड हेल्प लाइन जिला सिरमौर की टीम ने शनिवार को श्रीरेणुकाजी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 10:29 PM (IST)
चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह
चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर ने रुकवाया बाल विवाह

जागरण संवाददाता, नाहन : चाइल्ड हेल्प लाइन जिला सिरमौर की टीम ने शनिवार को श्रीरेणुकाजी के परशुराम मंदिर परिसर में एक बाल विवाह को रुकवाया। चाइल्ड हेल्प लाइन टीम को श्रीरेणुकाजी परशुराम मंदिर में एक बाल विवाह होने की सूचना मिली थी। टीम सदस्य विनिता ठाकुर व सुमन शर्मा ने बताया कि दूल्हे की उम्र 19 वर्ष पाई गई, जोकि नाबालिग है, जबकि लड़की की उम्र भी 19 वर्ष है।

चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने बताया कि यह विवाह तहसील शिलाई के गाव फेडोग के दलित समुदाय का था। लड़का-लड़की परिजनों सहित विवाह के लिए यहा पहुचे थे, लेकिन टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवा दिया। उन्होंने अभिभावकों को समझाया तथा यह विवाह अब दूल्हे के बालिग होने तक के लिए रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी