सीसीआइ फेक्टरी में माल ढुलाई पर विवाद बढ़ा, तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, नाहन : राजबन स्थित सीसीआइ सीमेंट कंपनी में सीमेंट ढुलाई पर एक सप्ताह से च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 08:43 PM (IST)
सीसीआइ फेक्टरी में माल ढुलाई पर विवाद बढ़ा, तोड़फोड़
सीसीआइ फेक्टरी में माल ढुलाई पर विवाद बढ़ा, तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, नाहन : राजबन स्थित सीसीआइ सीमेंट कंपनी में सीमेंट ढुलाई पर एक सप्ताह से चल रहा गतिरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्य सीमेंट ढुलाई का टेडर मल्टीएक्सल ऑपरेटर सोसायटी को मिलने से नाराज हैं। इस कारण चार दिन से सीमेंट ढुलाई बंद है। वीरवार को मल्टीएक्सल ऑपरेटर सोसायटी के ट्राले के सीमेंट कंपनी में प्रवेश करने से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्य भड़क गए है। कंपनी के बाहर ऑपरेटरों की भारी भीड़ जुटी। इसके बाद यूनियन के सदस्यों ने कंपनी परिसर में तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षा कर्मी के साथ भी मारपीट की।

पिछले कई सालों से सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के पास सीसीआइ राजबन का सीमेंट ढ़ुलाई कार्य था। सीसीआइ राजबन ने इस वर्ष टेडर आमंत्रित किए थे, जब टेंडर खुले तो माल ढुलाई का कार्य मल्टीएक्सेल सोसायटी को मिला। मंगलवार को पांच ट्राले कंपनी से भरे, तो ट्रकयूनियन के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। एसडीएम लायक राम वर्मा व डीएसपी प्रमोद चौहान ने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए प्रयास जारी हैं।

chat bot
आपका साथी