हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

पांवटा नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 830 बजे एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जल गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 11:38 AM (IST)
हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

नाहन, जेएनएन। पांवटा नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जल गई। गाड़ी में सवार दो लोगों ने कूद कर जान बचाई। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एचआर 51 एएच 1671 हरियाणा से शिलाई की ओर जा रही थी। एंडेवर कार में 2 व्यक्ति सवार थे। अचानक कफोटा से पहले बड़वास में हाईवे पर कार ने अचानक आग पकड़ ली। गाड़ी से आग की लपटें निकलती देख कार सवार फौरन बाहर निकल गए।

गाड़ी में सवार रविंदर और सुमित ने वहां मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस नेता सुनील चौहान ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, उससे पहले ही गाड़ी जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि सतौन से करीब कुछ किलोमीटर दूर ही यह घटना घटी। लोगों का कहना है कि यदि दमकल वाहन समय रहते पहुंच जाता तो हादसा न होता, लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। वाहन में सवार दो व्‍यक्‍ित सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी