कालाअंब के आग से बैटरी उद्योग राख

जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार तड़के करीब 2 41 बजे साई इंटरप्राइजेज उद्योग में भीषण आग लग गई। उद्योग में आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग कालाअंब के प्रभारी जो¨गदर ¨सह ने बताया कि साई इंटरप्राइजेज उद्योग में आग लगने की सूचना 244 पर मिली रात्री 245 पर गाडी आग बुझाने भेज दी गई। उद्योग में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लगी। जिसके चलते उद्योग में करीब 10 लाख का नुकसान आंका गया है। जबकि दमकल विभाग ने लाखों रूपये का सामान जलने से बचाया है। साई एंटरप्राइजेज उद्योग बैटरियां बनने का काम होता है। आग लगने से बैटरियों के सिक्कों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण उद्योग काफी हद तक जल गया है। आग इतनी भीषण थी कि जब आग पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:20 PM (IST)
कालाअंब के आग से बैटरी उद्योग राख
कालाअंब के आग से बैटरी उद्योग राख

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शनिवार को साई इंटरप्राइजेज उद्योग में आग लग गई। अग्निकांड में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग कालाअंब के प्रभारी जो¨गदर ¨सह ने बताया कि साई इंटरप्राइजेज उद्योग में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर भेज दिया गया। उद्योग में आग शार्ट सर्किट से लगी। आग से उद्योग में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने लाखों रुपये का सामान जलने से बचाया है। साई एंटरप्राइजेज उद्योग में बैटरियां बनती हैं। आग लगने से बैटरियों के सिक्कों को भारी नुकसान हुआ है। उद्योग काफी हद तक जल गया है। आग इतनी भीषण थी कि नाहन से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ी। करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कालाअंब पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी