वन माफिया ने गश्त पर गए कर्मियों की कार को मारी टक्कर

पांवटा साहिब उपमंडल की बहरहाल बीट में वन माफिया द्वारा सोमवार देर रात को जंगल में गश्त कर रहे कर्मचारियों की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन खंड अधिकारी बहराल रघुवीर सरन ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि यह सोमवार देर रात को अपनी बीट में गश्त पर थे। इसे सूचना मिली थी कि आरक्षित वन कोच वेली में कुछ अज्ञात व्यक्ति खेर कटान के इरादे से गए हुए हैं। जिस पर यह अपनी टीम के साथ अपनी निजी कार एचपी 17ई- 0

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:03 PM (IST)
वन माफिया ने गश्त पर गए कर्मियों की कार को मारी टक्कर
वन माफिया ने गश्त पर गए कर्मियों की कार को मारी टक्कर

जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल की बहराल बीट में वन माफिया ने सोमवार देर रात को जंगल में गश्त पर गए कर्मचारियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। वन खंड अधिकारी बहराल रघुवीर सरन ने पुलिस को बताया कि वे देर रात को अपनी बीट में गश्त पर थे। सूचना मिली थी कि आरक्षित वन कोच वैली में कुछ लोग खेर कटान के इरादे से गए हैं। इस पर वह टीम के साथ निजी कार (एचपी 17ई- 0817) से वन माफिया को पकड़ने के लिए जंगल में पहुंचे। रात करीब 2:30 पर जंगल में सामने से आई पिकअप ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार चला रहा वनरक्षक अमरीक ¨सह घायल हो गया। उसके बाद वन माफिया पिकअप (एचआर 58ए-1732) को साथ लगते खेतों में छोड़कर भाग गए। वन कर्मियों ने पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया है। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी