मूल्याकन एवं प्रत्यापन परिषद का निरीक्षण पांच से

संवाद सूत्र, रिकांगपिओ : ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकंागपिओ में राष्ट्रीय मूल्याकन एवं प्रत

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
मूल्याकन एवं प्रत्यापन परिषद का निरीक्षण पांच से

संवाद सूत्र, रिकांगपिओ : ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकंागपिओ में राष्ट्रीय मूल्याकन एवं प्रत्यापन परिषद एनएएसी बेंगलूर द्वारा पाच से सात मई तक तीन दिवसीय निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण व मूल्याकन के लिए तीन सदस्य दल आ रहा है। राजकीय महाविद्यालय रिकागपिओ के प्रचार्य, प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारी निरीक्षण के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं, ताकि महाविद्यालय को अच्छा ग्रेड मिल सके। इसी के तहत प्रचार्य चमन महाजन महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व अन्य गैर शिक्षक वर्ग की मीटिग ली और सभी को विभिन्न कार्य सौंपे गए। साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से अध्यापक-अभिभावक संघ के सभी सदस्यों व पूर्व छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि वे पांच मई को इस दौरान महाविद्यालय में उपस्थित रहें व मूल्याकन एवं प्रत्यापन परिषद के सदस्यों से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी