पवारी से पूह तक राष्ट्रीय राजमार्ग होगा चकाचक

संवाद सूत्र, रिकागपिओ : पवारी से पूह की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच का शीघ्र कायाकल्प होगा। विधानसभ

By Edited By: Publish:Sun, 24 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 24 Apr 2016 01:01 AM (IST)
पवारी से पूह तक राष्ट्रीय राजमार्ग होगा चकाचक

संवाद सूत्र, रिकागपिओ : पवारी से पूह की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच का शीघ्र कायाकल्प होगा। विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क सगंठन के ओसी राजीव चंद्रा सहित जिला प्रशासन के साथ पवारी से पूह तक राजमार्ग जो सीमा सड़क संगठन के अधीन है, के रख-रखाब बारे में रिकागपिओ में एक बैठक हुई।

विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बताया कि राजमार्ग-5 पूरबनी झुला के पास बार-बार भूस्खलन से वाहनों को भारी नुकसान हो रहा है और यात्रियों को भी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। सीमा सड़क संगठन को शीघ्र स्थायी समाधान के लिए कहा गया जिस पर सीमा सड़क संगठन के अधिकारी ने पुरबनी झुला के पास राजमार्ग-5 से पुराना हिदुस्तान मार्ग से ऊपर तक करोड़ों रुपये व्यय कर भूस्खलन को रोकने के लिए डंगा लगाकर स्थायी समाधान का आश्वसन दिया है। नेगी ने कहा कि जब तक काकरीट कार्य पूरा नही होता तब तक आवाजाही के खतरे को देखते हुए भूस्खलन के पास लोक निर्माण विभाग व सीमा सड़क संगठन की टीम एक सुरक्षा कवज का निर्माण करेगी, ताकि यात्रियों व वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पडे़। इसी तरह राजमार्ग पवारी से खारों तक जब तक सीमा सड़क संगठन व ठेकेदार के बीच मामला नहीं सुलझता मार्ग में पडे़ मलबे को शीघ्र हटाने व सडक का ठीक करने का भी आश्वसन दिया है। नेगी ने कहा कि सकिब्बा के पास स्लाइड प्वाइंट पर भी करोड़ों रुपये व्यय कर सतलुज नदी के तट से प्रोटेक्शन वॉल आरसीसी व क्रेट वॉल लगाया जा रहा है। नेगी ने कहा कि पवारी से पूह तक राजमार्ग दुरुस्त होने से जिला मुख्यालय आने जाने वालों को कम समय लगेगा। चोलिंग के पास सतलुज नदी पर बन रहा पुल 27 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा होगा, जबकि दूसरा पुल दस मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह चोलिंग-चगाव वैकल्पिक संपर्क सड़क को भी एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी