जनहित के मुद्दों पर युकां करेगी विधानसभा का घेराव

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान ने कहा कि आगामी माह म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:44 PM (IST)
जनहित के मुद्दों पर युकां करेगी विधानसभा का घेराव
जनहित के मुद्दों पर युकां करेगी विधानसभा का घेराव

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान ने कहा कि आगामी माह में धर्मशाला में 10 दिसंबर से आरंभ होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। इसके लिए युवा कांग्रेस ने तैयारियां करनी शुरू कर ली है। इसी संदर्भ में युवा कांग्रेस की बैठक 21 नवंबर को ऊना में होगी। इसमें घेराव के बारे में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

रामपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरे देश के युवाओं सहित आम आदमी को वादों के नाम पर केवल धोखा ही दिया है। भाजपा को अपने शासन के अंतिम पड़ाव में राम मंदिर की याद आ जाती है। राम मंदिर से जुड़ा मामला हर भारतीय का है, परंतु भाजपा इस पर राजनीति करती आई है। केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, परंतु अब तक देशभर में बेरोजगारी है। केंद्र सरकार ने प्रत्येक देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, वह भी धोखा साबित हुआ है। नोटबंदी से कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म करने का वादा किया गया था। करोड़ों रुपये लेकर कुछ व्यवसायी देश छोड़ चुके हैं, परंतु उन्हें वापस लाने में केंद्र सरकार विफल रही है। इसी प्रकार प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। प्रदेश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ढोंग रचा रहा है। महंगाई के इस दौर में एक हजार रुपये का सिलेंडर दोबारा भरवाना गरीबों के बस में नहीं है। प्रदेश में पहली बार किसी सरकार में नशे का इतना बड़ा जाल फैल चुका है परंतु सरकार नशा माफिया और खनन माफिया पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। चौहान ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस फिर से एक बार विधानसभा का घेराव बड़े स्तर पर करेगी और प्रदेश की जनता को भाजपा का असली चेहरा दिखाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव यशवंत जिलटा, चेतन चौहान, किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, रामपुर युकां अध्यक्ष जस्बीर ठाकुर, जोनी कायथ, आभा नेगी, राहुल सोनी, अंकुर शर्मा और मीडिया प्रभारी ध्रुव शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी