10 राज्यों के विशेष खिलाड़ी धोमड़ी स्की स्लोप में दिखा रहे प्रतिभा

पर्यटक स्थल नारकंडा के धोमड़ी स्की स्लोप में स्पेशल ओलंपिक्स की राज्य स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं नारकंडा में शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:55 PM (IST)
10 राज्यों के विशेष खिलाड़ी धोमड़ी स्की स्लोप में दिखा रहे प्रतिभा
10 राज्यों के विशेष खिलाड़ी धोमड़ी स्की स्लोप में दिखा रहे प्रतिभा

संवाद सूत्र, कुमारसैन : पर्यटन स्थल नारकंडा के धोमड़ी स्की स्लोप पर बुधवार से स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स शुरू हुई। शीतकालीन प्रतियोगिता का आरंभ उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने किया। स्पेशल ओलंपिक गेम्स की चेयरपर्सन मल्लिका नड्डा भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। एरिया डायरेक्टर परीक्षित सूद ने बताया कि 17 फरवरी तक चलने वाली इन गेम्स में 10 राज्यों से 250 विशेष खिलाड़ी व प्रशिक्षक अल्पाइन स्की, स्नो बोइंग, स्नो शुइंग स्पर्धा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्पेशल ओलंपिक की 15वीं विश्वस्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता 14 से 21 मार्च तक आबू धाबी में होगी। इसमें 176 देशों से सात हजार विशेष खिलाड़ी 2600 प्रशिक्षक व अन्य सहयोगी अधिकारी 24 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। भारत से 383 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश से सात विशेष खिलाड़ी, एक यूनिफाइड पार्टनर व चार प्रशिक्षकों को विश्वस्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान रश्मिधर सूद, सुनील धर्मा, राधिका कपूर, वीरेंद्र, हरप्रीत सिंह, खुशवंत राय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी