बारिश-बर्फबारी से फसलों को नुकसान

प्रदेश में तीन दिनों से खराब चल रहा मौसम शनिवार को भी इसी तरह बना रहेगा। ऊंचाई वाले छह स्थानों में बर्फ गिरने के साथ-साथ राज्य के मध्यम और निचले क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे। पिछले चौबीस घंटों से हो रही बारिश के कारण राज्य के चार जिलों में 151 सड़कें बाधित हैं। राज्य के चार जिलों में 1517 स्थानों पर विद्युत आपूर्ति गूल रही। प्रदेश के जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला के तहत आने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 06:16 AM (IST)
बारिश-बर्फबारी से फसलों को नुकसान
बारिश-बर्फबारी से फसलों को नुकसान

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेशभर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बारिश जारी रही। कुछ क्षेत्रों में सुबह चटक धूप खिली, लेकिन दोपहर तक एकाएक घने बादल छा गए। तेज बारिश व आंधी भी चली। शुक्रवार को लाहुल-स्पीति, सिरमौर व किन्नौर जिलों समेत प्रदेश के अन्य ऊंचे क्षेत्रों में दो से तीन फीट बर्फबारी हुई। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला जिलों के अलावा प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश जारी रही। बारिश व बर्फबारी से सब्जी, फलदार पौधों व गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में 151 सड़कें बंद हैं, जबकि ट्रांसफार्मर खराब होने, खंभे व तारें टूटने से 1517 स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है।

कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे में तीन फीट, कोकसर और मढ़ी में दो फीट बर्फबारी हुई है। इससे मनाली-लेह मार्ग की बहाली की प्रभावित हुई है। लाहुल घाटी में दो फीट बर्फबारी हुई है। स्पीति में भी कुंजम दर्रे व लोसर से लेकर ताबो तक बर्फबारी का दौर जारी है। मंडी में बारिश से सब्जियों, फलदार पौधों व गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। हमीरपुर में सर्वाधिक 79 मिलीमीटर बारिश हुई है। कांगड़ा जिले में गेहूं की फसल व सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश से सब्जियों की बिजाई भी प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि शनिवार को भी राज्य के अधिकांश भागों में बारिश का क्रम चलता रहेगा। रविवार को हवा की गति धीमी पड़ेगी। शिमला जिला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी, खदराला में बर्फबारी हुई। आने वाले 24 घंटों के दौरान शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा व ऊना में तेज हवा चलने व बारिश की संभावना है।

-------------

कई क्षेत्रों में बिजली गुल

शिमला जिले के तहत आने वाले 546 क्षेत्रों में बिजली बाधित रही। इसके अलावा सिरमौर जिले में 330, कुल्लू में 336 व चंबा जिले में 305 स्थानों पर ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। राज्य के चार जिलों में 151 सड़कें अवरुद्ध हुई। सिरमौर में 8, शिमला में 42, चंबा में 85, कुल्लू में 7 व मंडी जिला में पांच सड़कें बाधित हुई हैं।

-----------

यहां हुई बारिश

स्थान, बारिश

हमीरपुर,79 मिलीमीटर

बिलासपुर,76 मिलीमीटर

धर्मशाला,52 मिलीमीटर

सुंदरनगर,36 मिलीमीटर

-----------

यहां हुई बर्फबारी

स्थान,बर्फबारी

कल्पा,13 सेंटीमीटर

कोठी,20 सेंटीमीटर

केलंग,30 सेंटीमीटर

कुफरी,8 सेंटीमीटर

------------

कहां, कितना रहा तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

कल्पा,-0.8,8.4

केलंग,-3.0,4.9

मनाली,0.0,11.4

शिमला,2.2,15.0

धर्मशाला,6.8,12.8

सोलन,7.0,19.0

मंडी,8.0,19.2

चंबा,8.0,14.9

ऊना,10.4,20.7

हमीरपुर,10.6,15.7

बिलासपुर,11.0,16.0

नाहन,12.3,21.7

chat bot
आपका साथी