वीरेंद्र को विकास कल्याण खेल एवं सांस्कृतिक समिति नेरवा की कमान

राजेंद्र •िाटा को महासचिव पद व जगदीश सूद जय चंद गोविद घुंटा एवं गुलाब रमचाइक को उपप्रधान पद पर तैनाती दी गई। इसी प्रकार रणजीत दीवान को कोषाध्यक्ष हेमंत ठाकुर को प्रबंधक सचिव मिटू •िाटा छोटू हेटा साबू ठाकुर भवानी दीवान राजिद्र शर्मा व सीता राम पुरटा को सह सचिव पद पर तैनात किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 03:21 PM (IST)
वीरेंद्र को विकास कल्याण खेल एवं 
सांस्कृतिक समिति नेरवा की कमान
वीरेंद्र को विकास कल्याण खेल एवं सांस्कृतिक समिति नेरवा की कमान

संवाद सूत्र, नेरवा : विकास कल्याण खेल एवं सांस्कृतिक समिति नेरवा की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी गठित की गई व नेरवा में पहली से तीन नवंबर तक होने वाले नेरवा उत्सव तथा कबड्डी प्रतियोगिता पर चर्चा की गई। नई गठित की गई कार्यकारिणी में सुशील ठाकुर को चेयरमैन, वीरेंद्र तंगड़ाईक (बेबी) को प्रधान नियुक्त किया गया। अमर सिंह बिजवाड़िया, भाग मल भिख्टा, सुरेंद्र तंगड़ाईक, रघुवीर भिख्टा व हरी राम चौहान को मुख्य सलाहकार पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई। राजेंद्र जिटा को महासचिव व जगदीश सूद, जय चंद, गोविद घुंटा एवं गुलाब रमचाइक को उपप्रधान पद पर तैनाती दी गई। इसी प्रकार रणजीत दीवान को कोषाध्यक्ष, हेमंत ठाकुर को प्रबंधक सचिव, मिटू •िाटा, छोटू हेटा, साबू ठाकुर, भवानी दीवान, राजिद्र शर्मा व सीता राम पुरटा को सह सचिव पद पर तैनात किया गया, जबकि रिट्टू श्टाइक, जयलाल चौहान, चंद्रभानु, बबलू चांसटा, रमेश रणाइक, पिटू नंबरदार, राकेश जोंटी, टीटू तंगड़ाईक, आत्मा राम रमचाइक, रमेश •िाटा, दिनेश चौहान, चांद राम, दिनेश घुंटा, कुंदन दीवान, सुरेश तंगड़ाईक, रण सिंह तंगड़ाईक, रमेश पंवार, अतर राणा, प्रेम सूंटा, ओपी •िाटा, जय लाल जलपाईक, अरविद भिख्टा, प्रेम रमचाइक, सनी दीवान, कंवर तंगड़ाईक, जगदीश ठाकुर बंटी चौहान, अजय तंगड़ाईक, बेबी भिख्टा, बेबी •िाटा, काना सिंह व राजेंद्र चौहान को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी