विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण से मांगा टिकट

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 09:56 AM (IST)
विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण से मांगा टिकट
विक्रमादित्य ने शिमला ग्रामीण से मांगा टिकट

शिमला, जेएनएन। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी में आवेदन करने वालों की सूची में दो मंत्री और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी के द्रंग से जबकि ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने कांगड़ा जिला के फतेहपुर से आवेदन किया है। 

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए आवेदन किया। इसके साथ ही कांग्रेस के महासचिव नरेश चौहान ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया। अभी तक कांग्रेस पार्टी से 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: शिमला शहर को छोड़ कहीं से भी लड़ूंगा चुनाव

chat bot
आपका साथी