किन्‍नौर की पहाडिय़ों पर दम घुटने से ट्रैकर की मौत, चार सदस्‍यीय दल रास्‍ता भटका

Trekker died on Kinnour Mountain जनजातीय क्षेत्र किन्नौर की पहाडि़यों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से एक ट्रैकर की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 05:20 PM (IST)
किन्‍नौर की पहाडिय़ों पर दम घुटने से ट्रैकर की मौत, चार सदस्‍यीय दल रास्‍ता भटका
किन्‍नौर की पहाडिय़ों पर दम घुटने से ट्रैकर की मौत, चार सदस्‍यीय दल रास्‍ता भटका

किन्नौर, जेएनएन। जनजातीय क्षेत्र किन्नौर की पहाडि़यों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से एक ट्रैकर की मौत हो गई। मृतक रूपक कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है। सात सदस्‍यीय ट्रैकिंग दल के सभी सदस्‍य पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। एक अन्य दल में उत्तराखंड के चार ट्रैकर्स हैं, यह दल पहाडि़यों में भटक गया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक सात सदस्यीय दल रोहडू के रूट से बरवा दर्रे की तरफ जा रहा था। इस दौरान इन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी व एक सदस्‍य की तबीयत बिगड़ गई। इस पर तीन सदस्‍य वापस आ गए व रोहड़ू प्रशासन से मदद मांगी। हेलीकॉप्‍टर के माध्‍यम से टीम वहां पहुंची लेकिन एक ट्रैकर की मौत हो गई। एक गंभीर ट्रैकर को सांगला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ ले जाया गया है। पश्‍िचम बंगाल के सभी ट्रैकर्स तलाश लिए गए हैं। लेकिन उत्तराखंड के दल के रूपिन दर्रे पर फंसे होने की सूचना है। तलाश में आइटीबीपी की टीम रवाना हुई है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी सर्च अभियान में जुटे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी