छात्रा की स्मृति में स्कूल में रोपा पौधा

आज के दौर में किसी की यादों को सहेज कर रखने के लिए पेड़ रोपित करने के प्रयास से बढि़या बात कोई और हो ही नहीं सकती।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:30 PM (IST)
छात्रा की स्मृति में स्कूल में रोपा पौधा
छात्रा की स्मृति में स्कूल में रोपा पौधा

संवाद सूत्र, नेरवा : किसी की यादों को सहेज कर रखने के लिए पौधे रोपित करने से बढि़या बात कोई और हो ही नहीं सकती। ऐसा ही प्रयास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केदी के स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल की छात्रा की याद को बनाए रखने के लिए किया है। स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा की कुछ दिन पहले असामयिक मृत्यु हो गई थी। छात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्कूल प्रांगण में देवदार का एक पौधा लगाया। श्रुतिका के पिता रणवीर के अनुसार उसने विषाक्त रोट खा लिया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे 18 मार्च को आइजीएमसी लेकर गए, जहां पर श्रुतिका जिदगी की जंग हार गई। पिता रणवीर एवं माता रीना की बेटी श्रुतिका दो भाइयों की बहन थी। छात्रा की याद को स्कूल में सदा के लिए बनाए रखने के लिए स्कूल प्रबंधन ने स्कूल प्रांगण में एक देवदार का पौधा रोपित किया है। प्रधानाचार्य लोकेश नेगी ने कहा कि इस पौधे का नाम श्रुतिका के नाम पर रखा गया है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा की याद में उसके नाम पर श्रुतिका स्मारक ट्रॉफी भी शुरू की है। इस वर्ष स्वच्छता में विशेष योगदान के लिए सातवीं कक्षा को प्रदान की गई है।

chat bot
आपका साथी