डीम के विद्यार्थियों ने रोपे 120 पौधे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डीम के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 11:08 PM (IST)
डीम के विद्यार्थियों ने रोपे 120 पौधे
डीम के विद्यार्थियों ने रोपे 120 पौधे

संवाद सूत्र, जुब्बल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डीम के विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। इसमें लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसीलदार जुब्बल व वन विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने 120 पौधे लगाए। तहसीलदार जुब्बल ने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे आसपास का वातावरण तभी शुद्ध हो सकता है जब हमारा पर्यावरण हरा-भरा होगा और हरियाली से ढका हुआ होगा। पौधे लगाकर इनका संरक्षण करें, देवदार का पौधा सबसे अधिक ऑक्सीजन को संचालित करता है। आज जरूरत है पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। यह तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक नागरिक जागरूक हो। जल, जंगल, जमीन को हर हालत में बचाया जाना चाहि। बच्चों ने अपने-अपने पौधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर स्कूल के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी