22 न्यायवादियों का तबादला

प्रदेश सरकार ने 22 जिला न्यायवादी (डीए) सहायक जिला न्यायवादी (एडीए) और उप जिला न्यायवादी (डीडीए) के तबादले किए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह (अभियोजन) ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है। इन अधिसूचना के अनुसार जितेंद्र कुमार जिला न्यायवादी मंडलायुक्त का तबादला रद कर दिया है। वह मंडलायुक्त कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 08:30 PM (IST)
22 न्यायवादियों का तबादला
22 न्यायवादियों का तबादला

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने 22 जिला न्यायवादी (डीए), सहायक जिला न्यायवादी (एडीए) और उप जिला न्यायवादी (डीडीए) के तबादले किए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह (अभियोजन) ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार जितेंद्र कुमार जिला न्यायवादी (मंडलायुक्त कार्यालय मंडी) का तबादला रद कर दिया गया है। वह मंडलायुक्त कार्यालय मंडी से सोलन के लिए अंडर ट्रांसफर थे। अब वह पहले वाले स्थान पर ही रहेंगे।

जिला न्यायवादी भीमानंद शांडिल को उच्चतर शिक्षा विभाग से इसी पद पर नाहन भेजा गया है। जिला न्यायवादी कपिल देव का तबादला आदेश रद किया गया है। उन्हें एसपी कांगड़ा के कार्यालय से मंडलायुक्त मंडी भेजा गया था। अभी वह अंडर ट्रांसफर थे। हमीरपुर के जिला न्यायवादी सुदीप सिंह को अब पीटीसी डरोह में तैनाती दी गई है। वह वहां संयुक्त निदेशक अभियोजन होंगे। पहले उन्हें पीसीसीएफ कार्यालय वन विभाग शिमला भेजा गया था।

उप न्यायवादी गीतरंजन भारद्वाज को धर्मशाला में विजिलेंस से कांगड़ा में ही डीए के कार्यालय में तैनात किया गया है। सोहम कौशल उप न्यायवादी का तबादला भी रद किया गया है। उन्हें पहले उपायुक्त कार्यालय चंबा से डीए कार्यालय कांगड़ा भेजा गया था। अब वह एडीए के पद पर कार्य करेंगे। उप न्यायवादी चानन सिंह को जोगेंद्रनगर से सुंदरनगर तैनात किया गया है। सहायक न्यायवादी मनोज कुमार को डीए कार्यालय चंबा से जोगेंद्रनगर भेजा गया है। सहायक न्यायवादी सुनील शर्मा को डीए कार्यालय ऊना से शिमला के जुब्बल भेजा गया है। सहायक न्यायवादी भूपिद्र चंद को डीए कार्यालय कांगड़ा से नूरपुर, तरसेम कुमार सहायक न्यायवादी को नूरपुर डीए कार्यालय से कांगड़ा, गौरव शर्मा सहायक न्यायवादी को डीए कार्यालय ऊना से पांवटा, जसबीर सिंह सहायक न्यायवादी को पांवटा से डीए कार्यालय शिमला, अमृता को सहायक न्यायवादी उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर से राज्य पुलिस मुख्यालय, मनोज चौहान सहायक न्यायवादी को डीए कार्यालय शिमला से एसपी कार्यालय सोलन भेजा गया है। सहायक न्यायवादी मीनाक्षी को डीए कार्यालय कांगड़ा से डीए कार्यालय शिमला, सुभाष चंद सहायक न्यायवादी को देहरा से सरकाघाट, पंकज कुमार सहायक जिला न्यायवादी कार्यालय उप न्यायवादी उपायुक्त कुल्लू को डीए कार्यालय लाहुल स्थित कुल्लू भेजा गया है। उनके पास एसपी कार्यालय कुल्लू का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। प्रकाश चंद सहायक जिला न्यायवादी को डीए कार्यालय लाहुल स्थित कुल्लू से उपायुक्त कार्यालय कुल्लू, भूपिद्र सिंह सहायक जिला न्यायवादी को घुमारवीं से एसपी कार्यालय बिलासपुर और अनील गुलेरिया सहायक जिला न्यायवादी को घुमारवीं से गोहर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी