हजारों पर्यटकों ने शिमला में रोशन की दीवाली

जागरण संवाददाता शिमला पर्यटन नगरी शिमला में दीवाली मनाने हजारों पर्यटक पहुंचे। वीकेंड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 04:23 PM (IST)
हजारों पर्यटकों ने शिमला में रोशन की दीवाली
हजारों पर्यटकों ने शिमला में रोशन की दीवाली

जागरण संवाददाता, शिमला : पर्यटन नगरी शिमला में दीवाली मनाने हजारों पर्यटक पहुंचे। वीकेंड होने के साथ पर्यटकों की संख्या भी काफी रखी। इस दौरान पर्यटकों ने शनिवार व रविवार को रिज मैदान सहित अन्य पर्यटन स्थलों में मस्ती की। रविवार को हल्की धूप का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक मालरोड पर टहलते दिखाई दिए। वीकेंड पर रिज और मालरोड पर भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा।

रविवार देर शाम तक पर्यटक मालरोड और रिज से शहर की वादियों को निहारते रहे। दीवाली के चलते हालांकि बाकी वीकेंड के बजाय इस बार कम भीड़ रही लेकिन कई पर्यटकों ने शिमला में ही दीवाली मनाई। कोरोना संकट के बीच हिल्स क्वीन शिमला में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। रिज मैदान सहित मालरोड व जाखू आदि स्थानों पर पर्यटकों की खूब चहलपहल है। उधर, पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखकर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पर्यटन रफ्तार पकड़ेगा और बीते दिनों हुए नुकसान की भरपाई हो पाएगी। 50 से 70 फीसद पहुंची होटलों में ऑक्यूपेंसी

शहर के होटलों में वीकेंड पर 50 से 70 फीसद तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। अन्य राज्यों से पहुंच रहे सैलानी शिमला और आसपास के होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों में ठहर रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों, होटलियर, रेस्तरां, आउटडोर फोटोग्राफर, टैक्सी ऑपरेटर और घोड़ा संचालकों को भी काम मिलने लग गया है। पुलिस की पर्यटकों पर रही नजर

पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के चलते पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करवाने के लिए पर्यटकों पर नजर बनाए हुई है। शारीरिक दूरी के नियम को कायम रखने और बिना मास्क लगाने वालों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन ने टीमें गठित की हैं। ये टीमें विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं और पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। खासकर रिज मैदान और मालरोड में सैलानियों को मास्क पहनने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है और मास्क न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी