अश्वनी खड्ड में रही बिजली आपूर्ति बाधित, कुसुम्पटी में नहीं आया पानी

जागरण संवाददाता शिमला शहर में पानी जलस्त्रोतों में भले ही पर्याप्त हो लेकिन किसी न किसी कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:10 PM (IST)
अश्वनी खड्ड में रही बिजली आपूर्ति 
बाधित, कुसुम्पटी में नहीं आया पानी
अश्वनी खड्ड में रही बिजली आपूर्ति बाधित, कुसुम्पटी में नहीं आया पानी

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में पानी जलस्त्रोतों में भले ही पर्याप्त हो लेकिन किसी न किसी कारण लोगों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। सोमवार को शहर के जलस्रोतों में पानी होने के बावजूद कुसुम्पटी के लोगों प्यासा रहना पड़ा। पेयजल योजना पर बिजली बोर्ड ने सर्दी के लिए जरूरी मरम्मत को देखते हुए शटडाउन लिया था। इस कारण कसुम्पटी समेत छोटा शिमला, पंथाघाटी, संरघीण, मल्याणा नवबहार सहित कई अन्य जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।

दूसरी तरफ कंपनी का कहना है कि जल भंडारण टैंकों में पानी को स्टोर कर लिया गया था। ऐसे में सोमवार को कई जगहों पर पानी की आपूर्ति दी गई है। हालांकि कुछ ही स्थानों पर लोगों को पानी नहीं मिल पाया है। पानी लिफ्ट न होने के कारण मंगलवार को भी कसुम्पटी के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है। शिमला जल प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शटडाउन के चलते पंपिग नहीं हो सकी। सोमवार को शहर को सभी योजनाओं से कुल 50 एमएलडी मिला है। शहर के अन्य इलाकों में कंपनी का दावा है कि अन्य जगहों पर पानी तय शेड्यूल के मुताबिक दिया है। पर्याप्त सप्लाई न मिलने के कारण पानी की आपूर्ति का शेड्य़ूल आने वाले दिनों में बिगड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी