फॉरेंसिक लैब भेजा चंद्र मोहन शर्मा का सुसाइड नोट

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल चंद्र का सुसाइड नोट फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:32 PM (IST)
फॉरेंसिक लैब भेजा चंद्र मोहन शर्मा का सुसाइड नोट
फॉरेंसिक लैब भेजा चंद्र मोहन शर्मा का सुसाइड नोट

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल चंद्र मोहन शर्मा के सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब जुन्गा भेज दिया गया है। परिजनों ने सुसाइड नोट चंद्र मोहन द्वारा लिखे जाने की पुष्टि की है।

चंद्र मोहन की पुरानी लिखावट के नमूनों को भी जांच के लिए भेजा गया है। इससे सुसाइड नोट की पुष्टि हो सकेगी। चंद्र मोहन ने शुक्रवार को जाखू स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह लंबे समय से कान की बीमारी टिनिटस से जूझ रहे थे। इस कारण वह परेशान थे। पुलिस ने मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया था। शुक्रवार शाम वीडियोग्राफी के साथ चंद्र मोहन का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने शनिवार दोपहर बाद कनलोग में उनका अंतिम संस्कार किया। शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि सुसाइड नोट को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी