ऑनलाइन परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार

समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) ने मंगलवार को नौवीं से 12वीं कक्षा तक फस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
ऑनलाइन परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार
ऑनलाइन परीक्षाओं में विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार

जागरण संवाददाता, शिमला : समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) ने मंगलवार को नौवीं से 12वीं कक्षा तक फ‌र्स्ट टर्म की ऑनलाइन परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 3,00250 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है। इन दोनों कक्षाओं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शिक्षक भी इससे खुश हैं।

नौवीं और दसवीं में छात्राओं का दबदबा रहा है। 24090 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं, जबकि 20677 छात्रों की प्रथम श्रेणी है। 15755 छात्राओं के, जबकि 8054 छात्रों के 75 फीसद से अधिक अंक हैं। नौवीं कक्षा में कुल 64913 में से 889 विद्यार्थी मेरिट में आए हैं, जबकि 9886 विद्यार्थी 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे।

------

पहली बार बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया गया। पेपर भी पहली बार ऑनलाइन हुए। यह शिक्षक से लेकर बच्चों के लिए नई पहल थी। बच्चों का अच्छा रिजल्ट रहा है, इसके लिए शिक्षक और छात्र बधाई के पात्र हैं।

-आशीष कोहली, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान।

-------

11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन

11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में 388 विद्यार्थी मेरिट में आए, यानी इनके 90 फीसद से अधिक अंक है। इसके अलावा 4622 बच्चों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। 6535 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। 107 विद्यार्थी ही ऐस हैं, जिनके 33 फीसद से कम अंक हैं। जमा दो विज्ञान संकाय में 514 की मेरिट है। 4890 छात्र 75 फीसद और 6586 प्रथम श्रेणी में पास हुए। 58 छात्र ही ऐसे हैं, जिनके 33 फीसद से कम अंक हैं।

11वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में 1455 विद्यार्थी मेरिट में आए। 3147 के 75 फीसद से अधिक अंक हैं। 53 विद्यार्थी ही ऐसे हैं, जिनके 33 फीसद व इससे कम अंक हैं। जमा दो में 154 मेरिट, 2112 के 75 फीसद से अधिक और 4144 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। जमा एक कला संकाय में 358 विद्यार्थी मेरिट में आए। 6780 के 75 फीसद व 16238 की प्रथम श्रेणी है। 972 विद्यार्थियों के 33 फीसद से कम अंक है। जमा दो में 817 विद्यार्थी मेरिट में आए हैं। 1008 विद्यार्थियों के 33 फीसद व इससे कम अंक हैं।

----------

हमीरपुर व बिलासपुर का प्रदर्शन बेहतर

समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में 32 फीसद विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। हमीरपुर जिला में 3.73 और बिलासपुर में 3.38, ऊना में 2.78 फीसद छात्र मेरिट में आए हैं। लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा 6.83 फीसद छात्रों के 33 फीसद से कम अंक है। हमीरपुर और बिलासपुर में 75 फीसद छात्रों के 50 फीसद से अधिक अंक हैं। वाणिज्य संकाय में 11वीं और 12वीं में 44.34 फीसद विद्यार्थियों की प्रथम श्रेणी है। 67.66 फीसद छात्राएं मेरिट में आई हैं। हमीरपुर में 51, मंडी, सोलन और सिरमौर में 44 फीसद की प्रथम श्रेणी है। शिमला जिला में 2.57 फीसद विद्यार्थी मेरिट में आए हैं।

chat bot
आपका साथी