परीक्षाओं का विरोध करने वाले छात्र विरोधी

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 04:25 PM (IST)
परीक्षाओं का विरोध करने वाले छात्र विरोधी
परीक्षाओं का विरोध करने वाले छात्र विरोधी

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने सरकार के स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में है। छह जुलाई को इस निणर्य से संबंधित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी दिशा-निर्देश जारी किए थे। जो व्यक्ति या दल इस परीक्षा संचालन के निर्णय का विरोध कर रहे हैं, वो छात्र विरोधी है। बिना परीक्षाएं दिए अगली कक्षा में प्रवेश करने से विद्यार्थियों को भविष्य में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा संचालन के लिए राज्य सरकार अधिक परीक्षा केंद्र बना सकती है। यदि कोई छात्र तय समय में परीक्षा नहीं दे पाता तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। हिमाचल पहला राज्य है, जिसने परीक्षा संचालन करने का निर्णय सही समय पर लिया है।

chat bot
आपका साथी