थरोच स्कूल में मेधावियों सहित पूर्व छात्र सम्मानित

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को चौपाल उपमंडल के थरोच में राजक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:59 PM (IST)
थरोच स्कूल में मेधावियों सहित पूर्व छात्र सम्मानित
थरोच स्कूल में मेधावियों सहित पूर्व छात्र सम्मानित

संवाद सूत्र, चौपाल : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को चौपाल उपमंडल के थरोच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच के अतिरिक्त भवन, स्तरोन्नत पशु चिकित्सा अस्पताल थरोच और पंचायत घर थरोच का लोकार्पण किया। सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच के वार्षिक समारोह और अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदेश विधानसभा डॉ. राधारमण शास्त्री भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यग्रहण के साथ प्रदेश में सुशासन, समग्र विकास और जनसेवा के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल के वार्षिक समारोह में पूर्व छात्रों को आमंत्रित करना चाहिए। स्कूलों में जल्द ही नए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। शिमला जिला का आदर्श आवासीय विद्यालय चौपाल क्षेत्र में खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में विज्ञान भवन का निर्माण किया जाएगा। चौपाल के टिक्करी स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं अगले वर्ष से आरंभ की जाएंगी। मंत्री ने अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के एनएसएस के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार का चेक भी मुख्य अतिथि को प्रदान किया। वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी