खेलकूद व पढ़ाई में अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में वार्षिक समारोह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 06:45 PM (IST)
खेलकूद व पढ़ाई में अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत
खेलकूद व पढ़ाई में अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत

संवाद सूत्र, नेरवा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में महेश्वर वेलफेयर सोसायटी के संचालक वीरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि व बिजमल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश स्टेटा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। सेवानिवृत्त शास्त्री संत राम एवं व्यापार मंडल नेरवा के पूर्व प्रधान जगदीश सूद भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता जीत कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम को सम्मानित किया, जबकि छात्र आतिश सूरी को वालीबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए सम्मान दिया गया। इसी प्रकार पालक, नेहा, शिवानी भिख्टा, शीतल, शिवानी, सूर्याश, पूर्ण, शिवानी रंटा व शिवानी धनाइक को विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने पर पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। करो योग रहो निरोग पर आधारित कार्यक्रम को सभी ने सराहा। नाटियां डालकर विद्यार्थियों ने लोगों को भी झूमने पर विवश कर दिया। दसवीं कक्षा की छात्रा रूबल ने शानदार नृत्य किया। इसके अलावा वृद्धावस्था, नारी सशक्तीकरण व फनी ड्रामा विषयों पर नाटकों का मंचन किया। समारोह में स्कूल के पीटीए अध्यक्ष गोविंद शर्मा, व्यापार मंडल नेरवा के महासचिव रमेश काटा, भाजयुमो चौपाल के उपाध्यक्ष गुलाब राणा, जाखू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डीआर खिमटा, एनपीएस के प्रधानाचार्य उमेश, एसडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य चमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी