महिलाओंं से मारपीट व छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई: जयराम Shimla News

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओंं से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपितों के खिलाफ अब सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 01:00 PM (IST)
महिलाओंं से मारपीट व छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई: जयराम Shimla News
महिलाओंं से मारपीट व छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई: जयराम Shimla News

शिमला, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपित किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। आरोपित चाहे कोई कितना भी पैसे व पहुंच वाला हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शिमला में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में एसडीएम को जांच के आदेश दिए। हमीरपुर में बच्ची से दुराचार के मामले में भी सख्त कार्रवाई करने को कहा। मामलों की जांच कर रहे अधिकारी यदि सुस्त रवैया अपनाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यंमत्री जयराम ने कहा कि रोहतांग में यदि निर्धारित संख्या से अधिक वाहन जा रहे हैं तो इसकी जांच होगी। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

जयराम ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की निंदा की तथा इस मामले में ममता बनर्जी के डाक्टरों के साथ व्यवहार को अशोभनीय करार दिया। जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार डॉक्टरों के साथ है। ममता को हड़ताली जूनियर डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने की व्यवस्था का हिमाचल सरकार समर्थन करती है।

मुख्यमंत्री ने विदेश दौरे को बताया सफल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जर्मनी व नीदरलैंड्स के दौरे को सफल बनाया। सोमवार शाम साढ़े चार बजे शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने अनाडेल में स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा भी मौजूद थे। जयराम ने बताया कि दोनों देशों के निवेशकों ने हिमाचल में कृषि, पर्यटन, बागवानी, उद्योग और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जाहिर की है। जर्मनी और नीदरलैंड्स के निवेशकों को वहां की सरकारों के मंत्री भी हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी