मार्चपास्ट में मझोली टिप्पर की टीम बनी विजेता

नखडी और कुमारसैन खंड की छात्राओं की अंडर 19 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को नारकंडा में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:05 PM (IST)
मार्चपास्ट में मझोली टिप्पर की टीम बनी विजेता
मार्चपास्ट में मझोली टिप्पर की टीम बनी विजेता

संवाद सूत्र, कुमारसैन : ननखड़ी व कुमारसैन खंड की छात्राओं की अंडर-19 की खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को नारकंडा में शुरू हुई। इसमें भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकंडा के प्रिसिपल कृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलने तथा बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। खेलकूद प्रतियोगिता में 23 स्कूलों की करीब 329 छात्राएं भाग ले रही हैं। इसमें कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिता प्रभारी राज कुमार जिष्टु तथा खेल प्रभारी वीर सिंह मेहता ने खेल गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी। मार्चपास्ट में राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला मझोली टिप्पर की टीम विजेता रही। बुधवार को वालीबॉल के मुकाबले मे केपीएस स्कूल कुमारसैन की छात्राओं ने मझोली टिप्पर को हराया और कबड्डी में थैली चकटी स्कूल ने शोलवी स्कूल को हराया।

chat bot
आपका साथी