किन्नौर जिले की 106 आशा कार्यकत्र्ताओं को दिए स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:38 PM (IST)
किन्नौर जिले की 106 आशा
कार्यकत्र्ताओं को दिए स्मार्ट फोन
किन्नौर जिले की 106 आशा कार्यकत्र्ताओं को दिए स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेगी ने जिले की 106 आशा कार्यकत्र्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किए। जिले में आशा कार्यकत्र्ताओं को अपनी सेवाओं में बेहतर कार्यकुशलता लाने व सूचनाओं को विभाग में शीघ्र पहुंचाने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन दिए गए हैं। डा. सोनम नेगी ने कहा कि इन स्मार्टफोन में पहले से ही स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के एप अपलोड किए गए हैं ताकि बच्चों व महिलाओं विशेषकर गर्भवती व धातृ महिलाओं का टीकाकरण व परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी एक ही क्लिक से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच सके।

कोविड-19 महामारी के दौरान स्मार्टफोन के प्रयोग से आशा कार्यकत्र्ताओं को अपने गंतव्य तक सूचनाएं पहुंचाने में और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर एमओएच डॉ. एसएस नेगी, बीएमओ सांगला डॉ. वैंकट नेगी, शारदा नेगी, रमेश और विकास उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी