एसजेवीएनएल नेपाल में बनाएगा 679 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) नेपाल में 679 मेगावाट की लो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 08:17 PM (IST)
एसजेवीएनएल नेपाल में बनाएगा 679 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना
एसजेवीएनएल नेपाल में बनाएगा 679 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना

जागरण संवाददाता, शिमला : सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना का निर्माण करेगा। निगम की ओर से जारी बयान में बताया कि नेपाल के निवेश बोर्ड की बैठक में इस परियोजना को एसजेवीएनएल को अवॉर्ड किया गया। बैठक की अध्यक्षता नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने की।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भेंट की। उन्होंने जलविद्युत परियोजना प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि परियोजना को समयबद्ध पूरा कर लिया जाएगा। नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएनएल ने चीन सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद इस परियोजना को हासिल किया है। लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना नेपाल के संखुवासभा और भोजपुर जिलों में स्थित है। परियोजना के पूर्ण होने पर प्रतिवर्ष 3561 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

उन्होंने बताया कि नेपाल में एसजेवीएनएल की ओर से विकसित की जा रही परियोजनाओं के परिणामस्वरूप समग्र विकास होगा और भारत और नेपाल में पारस्परिक आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना गतिविधियों से संबंधित अवसंरचनात्मक विकास, क्षेत्र के समग्र सामाजिक आर्थिक के विकास को सुनिश्चित करेगा। एसजेवीएनएल पहले से ही नेपाल में 900 मेगावाट अरुण-3 जल विद्युत परियोजना और 217 किलोमीटर 400 केवी संबंधित ट्रांसमिशन सिस्टम का निर्माण कर रहा है। लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना को शामिल करते हुए एसजेवीएनएल का पोर्टफोलिया 8960.5 मेगावाट हो गया है। निगम की वर्तमान स्थापित क्षमता 2016.51 मेगावाट है और 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट एवं 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनने का लक्ष्य है। निगम ने ऊर्जा उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जिसमें जलविद्युत, पवन, सौर और ताप विद्युत शामिल हैं। कंपनी की ऊर्जा ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी मौजूदगी है।

chat bot
आपका साथी