जुब्बल में एसडीएम कार्यालय खुला, शुक्रवार व शनिवार बैठेंगे अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं जुब्बल नावर कोटखाई के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 04:44 PM (IST)
जुब्बल में एसडीएम कार्यालय खुला, शुक्रवार व शनिवार बैठेंगे अधिकारी
जुब्बल में एसडीएम कार्यालय खुला, शुक्रवार व शनिवार बैठेंगे अधिकारी

संवाद सूत्र, जुब्बल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने बुधवार को जुब्बल में एसडीएम कार्यालय का आरंभ किया। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि हफ्ते में हर शुक्रवार और शनिवार उपमंडलाधिकारी रोहडू जुब्बल में बैठकर जुब्बल तहसील की जनता के काम करेंगे और यदि किसी शनिवार अवकाश रहेगा तो उपमंडलाधिकारी अगले हफ्ते के सोमवार को जुब्बल में बैठेंगे। बरागटा ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र की जनता के घरद्वार पर प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। पूर्व भाजपा सरकार के समय में भी एसडीएम की नियुक्ति जुब्बल में की गई थी, लेकिन काग्रेस ने सत्ता में आते ही आदेश को वापस ले लिया था और अब भाजपा ने सरकार में आते ही तत्काल उपमंडलाधिकारी की नियुक्ति जुब्बल में कर दी है। बरागटा ने कहा कि उपमंडलाधिकारी को जुब्बल क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष कार्यशालाओं के आयोजन के आदेश दिए हैं और क्षेत्र में नशाखोरी के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाने के आदेश हैं। इस अवसर पर जुब्बल क्षेत्र की जनता, भाजपा मंडल पदाधिकारी, बार एसोसिएशन जुब्बल, नगर पंचायत जुब्बल, व्यापार मंडल जुब्बल ने विधायक नरेंद्र बरागटा का उपमंडलाधिकारी कार्यालय जुब्बल में आरंभ करने पर आभार प्रकट किया है। महासू जिला मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, मंडल महामंत्री सतीश पिरटा, राकेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक जस्टा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरबंस धौलटा, अशोक चौहान, कृष्ण चंद मांटा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सारटा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दलीप चौहान, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कुलविंद्र भिखटा, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष महावीर झगटा ने कहा कि विधायक की विकासात्मक सोच के परिणाम स्वरूप ही जुब्बल तहसील में उपमंडलाधिकारी का कार्यालय आरंभ हो पाया है। काग्रेस पार्टी के चार दशक के कार्यकाल में जुब्बल की जनता के विकास के विषय में कोई विचार तक नहीं गया। इस क्षेत्र की जनता को अपने प्रशासनिक और राजस्व संबंधी काम निपटने के लिए रोहड़ू के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी