बनोटी गाव में देवता महासू मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

रणसार घाटी के देवीधार के बनोटी गाव में देवता महासू मंदिर की प्राण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 03:36 PM (IST)
बनोटी गाव में देवता महासू मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा
बनोटी गाव में देवता महासू मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

संवाद सूत्र, रोहड़ू : रणसार घाटी के देवीधार के बनोटी गाव में देवता महासू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस अनुष्ठान में रणसार क्षेत्र के आठ देवी देवताओं ने अपने देवलुओं के साथ भाग लिया। इस महासु मंदिर का निर्माण प्राचीनकाल एवं काष्ठकुणी शैली से किया गया है। इस अवसर पर देवलुओं ने पारंपारिक ढोल नगाड़े पर देवनृत्य किया। इस अवसर पर विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने मुख्य अतिथि शिरकत की, जिनका गांव पहुंचने पर मंदिर कमेटी एवं ग्रामवासियों ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास में अपना हर संभव योगदान देने की बात कही। विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, सुरेंद्र रेटका, शिवपाल ठाकुर, जनार्दन नेगी, राजिंद्र बाकटू, जोगिंद्र डिमालू, देवी ठाकुर, काकू नेगी, महिला काग्रेस अध्यक्ष उर्मिला नागु, सुभद्रा शर्मा, प्रेम राज मेहता, सुशील चौहान, रवि रावत, सुजय अग्रवाल अध्यक्ष युवा काग्रेस, उपाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, जीवन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी