लीज धारक दुकानदारों को राहत, प्रैम और घोड़ा संचालकों का बढ़ेगा शुल्क

नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक में शहर में निगम की संपत्ति के लीजधारक दुकानदारों को बड़ी राहत दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 05:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:20 AM (IST)
लीज धारक दुकानदारों को राहत, प्रैम और घोड़ा संचालकों का बढ़ेगा शुल्क
लीज धारक दुकानदारों को राहत, प्रैम और घोड़ा संचालकों का बढ़ेगा शुल्क

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम शिमला की शुक्रवार को वित्त कमेटी की बैठक मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें शहर में निगम की संपत्ति के लीजधारक दुकानदारों को बड़ी राहत दी गई। 99 साल के लिए निगम की दुकानों को लीज पर लेने वाले कारोबारियों को अगली पीढ़ी के नाम करने में परेशानी आ रही थी। कई मामलों में इसे आगे दे दिया था, लेकिन नियमों के अभाव में ये उनके नाम पर नहीं हो पा रही थी। अब वित्त कमेटी की बैठक में ये सुविधा कारोबारियों को देने का फैसला लिया है। इसमें जहां भी दिक्कतें आएंगी, उसके लिए पार्षदों की कमेटी दूर करने के लिए काम करेगी।

शहर के मालरोड पर बच्चों को घुमाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले प्रैम का पंजीकरण शुल्क सालाना 120 के बजाय 500 रुपये अदा करना होगा। इससे निगम को होने वाली आय में इजाफा होगा। वहीं रिज मैदान पर घुड़सवारी वाले संचालक किसी भी सूरत में ज्यादा वसूली नहीं कर सकेंगे। रिज मैदान पर घोड़े की सवारी के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा। टोकन कटने के बाद सैलानी या कोई भी अभिवावक जाकर बच्चे को घुड़सवारी करवा सकेंगे। घोड़े के टोकन से होने वाली कमाई का 10 या पांच फीसद हिस्सा निगम का होगा, बाकी कमाई घोड़े वालों को दी जाएगी। वर्तमान में घोड़ा संचालक से निगम सालाना 124 रुपये फीस वसूलता है। हालाकि घोड़े से फैलने वाली गंदगी को साफ करने में निगम को दो से तीन लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। शहर की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए गर्मियों में काम शुरू किया जाना है। इसके लिए वित्त कमेटी की बैठक में 8.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। इससे राजधानी के हर वार्ड की सड़क को गर्मियों में पक्का किया जाएगा।

इसके अलावा शहर में लोगों को अंधेरे में परेशानी न हो, इसके लिए 1000 स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने की योजना तैयार की गई है। इसे भी वित्त कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगेगी लिफ्ट, टैक्स ऑफिस भी होगा शिफ्ट

शहर में स्मार्ट सिटी का कार्यालय लिफ्ट में निगम की पार्किग की सबसे निचली मंजिल में बनेगा। यहां लिफ्ट लगाई जाएगी। स्मार्ट सिटी के ऑफिस को भी स्मार्ट बनाने का काम किया जाना प्रस्तावित है। वहीं निगम के टैक्स का ऑफिस आयुक्त के दफ्तर वाले भवन में ही शिफ्ट होगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। छोटा शिमला सहित अन्य स्थानों पर लगेगी हाई मास्क लाइट

शहर में लोगों को रात के अंधेरे में ठोकरों से बचाने के लिए 1000 स्ट्रीट लाइट्स लगाने का फैसला लिया गया है। रानी झांसी पार्क से लेकर छोटा शिमला में भी हाई मास्क लाइट लगाई जानी हैं। टाउनहाल का बीमा करवाएगा निगम

नगर निगम शिमला की वित्त कमेटी की बैठक में टाउनहाल के भवन का बीमा करवाने का फैसला भी लिया गया। इसमें पहले भवन की कीमत का आकलन दोबारा से करवाया जाएगा। इससे पहले इसका बीमा पांच साल के लिए पर्यटन विभाग की ओर से करवाया गया था। अब इसे निगम ने अपने स्तर पर करवाने का फैसला लिया है। निगम के पांच इंस्पेक्टरों को पदोन्नति

महापौर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निगम के कई फैसलों पर मुहर लगी। इस दौरान निगम के पांच इंस्पेक्टरों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया, जबकि सैहब सोसायटी के एक सुपरवाइजर को छह माह की एक्सटेंशन दी। सैहब कर्मचारी को पहले भी छह माह की एक्सटेंशन दी गई थी, लेकिन यह खत्म हो गई थी। संजौली स्थित कामकाजी महिला हॉस्टल से सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी को एक लाख रुपये की ग्रेज्युटी दी गई है। इसके अलावा भराड़ी से संजौली तक पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए वन विभाग की एनओसी दी गई है।

chat bot
आपका साथी