नववर्ष पर रात 10 बजे तक मना सकेंगे जश्न

जागरण संवाददाता शिमला प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शिमला जिले के होटल मालिकों सहित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 09:32 PM (IST)
नववर्ष पर रात 10 बजे तक मना सकेंगे जश्न
नववर्ष पर रात 10 बजे तक मना सकेंगे जश्न

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शिमला जिले के होटल मालिकों सहित अन्य कारोबारियों को राहत मिली है। शहर के होटलों में अब रात 10 बजे तक नववर्ष का जश्न मनाया जा सकेगा। रविवार को पहले की तरह बाजार खुले रह सकेंगे। पहले नौ बजे से शिमला में क‌र्फ्यू शुरू होने के कारण शिमला जिले सहित शहर में सभी गतिविधियां बंद हो जाती थीं। इस कारण होटलों में पर्यटन सीजन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंत्रिमंडल की बैठक में क‌र्फ्यू का समय 10 बजे कर दिया है। इससे अब होटल मालिकों को कुछ राहत जरूर मिली है।

इसके अलावा अन्य राज्यों से शिमला आने वाले पर्यटकों को भी मंत्रिमंडल के इस फैसले से राहत मिलेगी। ऐसे में अब पर्यटक रात 10 बजे तक शिमला पहुंच सकेंगे। क‌र्फ्यू होने के कारण अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रवेश को भी रात नौ बजे ही बंद कर दिया जाता था। इससे अन्य राज्यों से आने वाले सैलानी भी शोघी बैरियर पर फंस जाते थे। इसके अलावा बसों से आने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता था। मंत्रिमंडल ने क‌र्फ्यू में एक घंटे की और छूट दी है, जिससे पर्यटकों को अब राहत मिलेगी। नववर्ष की पार्टी होटलों में ठहरे पर्यटक कर पाएंगे। हालांकि 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते लागू सभी नियमों का पालन लोगों को करना होगा। इस संबंध में होटल मालिक भी सरकार से काफी समय से मांग उठा रहे हैं। सरकार के इस फैसले से पर्यटकों सहित कारोबारियों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी