मजदूरों को एक माह के लिए दिया सामान

तरण किया। मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा ने सरकार को निरंकारी भवनों को टंपरेरी क्वारटींन केंद्रो के रूप में देने की पेशकश की है। शिमला में लोगों को राशन किट जहां 10 किलो आटा पांच किलो चावल दो किलो दाल हल्दी नमक जो इस विकट परिस्थिति में काम न मिलने के कारण खाने पीने की समस्या से जूझ रहे है को दिया जा रहा है। सेवाओं का यह सिलसिला संत निरंकारी मिशन द्वारा आगे भी जारी रहेगा और निरंतर गरीब और असहाय लोगों को 14 अप्रैल तक सेवांए दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:13 AM (IST)
मजदूरों को एक माह के लिए दिया सामान
मजदूरों को एक माह के लिए दिया सामान

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना से बने हालात के बाद आध्यात्मिक संत निरंकारी मिशन भी लोगों की सेवा के लिए आगे आया है। मिशन के सदस्यों ने प्रशासन की अनुमति के बाद संजौली चौक पर बाहरी राज्यों के मजदूरों को एक माह की खाद्य सामग्री का वितरण किया। मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा ने सरकार को निरंकारी भवनों को टंपरेरी क्वारंटाइन सेंटरों के रूप में देने की पेशकश की है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ओर मेयर सत्या कौंडल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी