चीन के विरोध में रामपुर में प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की रामपुर इकाई ने शुक्रवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 03:43 PM (IST)
चीन के विरोध में रामपुर में प्रदर्शन
चीन के विरोध में रामपुर में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की रामपुर इकाई ने शुक्रवार को रामपुर बस स्टैंड के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया। गलवन घाटी में सेना के 20 जवानों के शहीद होने पर देश में चीन के खिलाफ नाराजगी है। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रामपुर इकाई ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत किया गया। इसके अलावा लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की गई।

इस मौके पर एबीवीपी प्रांत सह मंत्री आकाश नेगी, एबीवीपी रामपुर इकाई अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, जिला सोशल मीडिया प्रमुख चंद्रेश कश्यप, स्पो‌र्ट्स प्रमुख मीतू सागर, चेतन शाक्या, अमीषा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी