हाईकमान के बुलावे के बाद सोनिया व वेणुगोपाल से मिले रामलाल

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के दौरे के बाद दिल्ली में हुई मुलाकात से गरमाई राजनीति रामलाल को प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:04 AM (IST)
हाईकमान के बुलावे के बाद सोनिया 
व वेणुगोपाल से मिले रामलाल
हाईकमान के बुलावे के बाद सोनिया व वेणुगोपाल से मिले रामलाल

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के दौरे के बाद दिल्ली में हुई मुलाकात से गरमाई राजनीति

रामलाल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की भी हो रही चर्चा

जागरण संवाददाता, शिमला : विधायक रामलाल ठाकुर ने हाईकमान के बुलावे के बाद बुधवार को दिल्ली में सोनिया गांधी के बाद पार्टी के महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की। 25 मिनट तक महासचिव के घर प्रदेश से जुड़े हर मसले पर चर्चा की गई। पार्टी के नए प्रभारी के दौरे के बाद हिमाचल के नेता को हाईकमान की ओर से बुलाने और राज्य की राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने से राजनीति गरमा गई है।

कांग्रेस का एक धड़ा यह मान रहा है कि रामलाल ठाकुर को आने वाले समय में पार्टी की ओर से अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पार्टी में लंबे समय से कई धड़ों में जिम्मेदारी को लेकर जंग चली है। इसमें किसके हाथ क्या लगता है, यह तो समय ही बताएगा। प्रदेश कांग्रेस में चली कुर्सी की जंग से साफ है कि पार्टी के भीतर कुछ तो आने वाले समय में होगा। इसके लिए कितना कांग्रेस के नेताओं को इंतजार करना होगा, यह फिलहाल तय नही हैं लेकिन पार्टी में कुछ पदों में बदलाव की तैयारी अंदरूनी तौर पर चल पड़ी है। सूत्रों की मानें तो नए प्रभारी की बैठक के दौरान क्या-क्या मसले रहे, किन मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई, प्रदेश में कैसे सरकार के गलत फैसलों का विरोध किया जा रहा है, भविष्य में पार्टी की क्या रणनीति है, आने वाले समय में क्या प्रदेश में किया जा सकता है इन सभी मसलों पर रामलाल ठाकुर से चर्चा की गई है। इसके अलावा प्रदेश की मौजूदा राजनीति, पार्टी नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंचों व सोशल मीडिया में की जा रही बयानबाजी पर भी चर्चा हुई।

chat bot
आपका साथी