निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल नहीं होगी खत्म

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म नहीं होगी। परिवहन मंत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:13 PM (IST)
निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल नहीं होगी खत्म
निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल नहीं होगी खत्म

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म नहीं होगी। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर की अपील पर निजी बस ऑपरेटर संघ ने शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक बुलाई। इसमें फैसला हुआ कि हड़ताल अभी जारी रहेगी। हड़ताल को तभी वापस लिया जाएगा जब सरकार क्रियाशील पूंजी, टैक्स को माफ करने का फैसला लेती है। हालांकि परिवहन मंत्री ने कहा था कि सरकार दोनों मांगों पर विचार कर रही है।

निजी बस ऑपरेटर संघ की बैठक सुबह 10 बजे शुरू जो दोपहर एक बजे तक चली। इसकी अध्यक्षता राजेश पराशर ने। इसमें संघ के सभी जिलों के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। संघ के शिमला के अध्यक्ष पंकज चौहान, कुल्लू के प्रधान रजत जम्वाल, सोलन के प्रधान जॉनी मेहता, शिमला शहरी यूनियन के महासचिव सुनील चौहान, पूर्व महासचिव अमित चड्ढा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मां भीमा काली यूनियन रामपुर के प्रधान मनीष शर्मा, विधि सचिव दिनेश सैनी, बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल, महासचिव राहुल चौहान व अनिल कुमार मिटू, हमीरपुर से विजय कुमार, भरत भूषण, कपिल तथा मनोज कुमार, सुजानपुर के प्रधान भीम सिंह रांगड़ा, मंडी के प्रधान सुरेश कुमार, सचिव हंस ठाकुर, अध्यक्ष गुलशन दीवान, हिमालयन निजी बस यूनियन के प्रधान वीरेंद्र कंवर, ऊना के प्रधान राम किशन, कांगड़ा के प्रधान रविदत्त शर्मा, विनय बेदी, मुन्ना वालिया, सिरमौर के प्रधान मामराज शर्मा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया, जाहू के वीरेंद्र चंदेल, किन्नौर के गुलाब चंद नेगी ने बैठक में सरकार के खिलाफ रोष जताया।

-------------

बैठक में हड़ताल को वापस न लेने का फैसला लिया है, जब तक सरकार मांगों पर फैसला नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जो कुछ बसें चल भी रही हैं, उन्हें भी बंद करवाने के प्रयास होंगे।

-रमेश कमल, महासचिव, निजी बस ऑपरेटर संघ।

chat bot
आपका साथी