निदेशक एम सुधा देवी ने किया गैस एजेंसी चौपाल का निरीक्षण

संवाद सूत्र, चौपाल : उपमंडल चौपाल में गैस सिलेंडरों की समस्या के मद्देनजर निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:04 PM (IST)
निदेशक एम सुधा देवी ने किया
गैस एजेंसी चौपाल का निरीक्षण
निदेशक एम सुधा देवी ने किया गैस एजेंसी चौपाल का निरीक्षण

संवाद सूत्र, चौपाल : उपमंडल चौपाल में गैस सिलेंडरों की समस्या के मद्देनजर निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एम सुधा देवी ने बुधवार को चौपाल में गैस एजेंसी का निरीक्षण किया। उन्होंने गैस एजेंसी कर्मचारियों व अधिकारियों से बैठक भी की। इसके अलावा उन्होंने रिटेल शॉप, गैस सिलेंडर गोदाम व होलसेल गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, चौपाल के सिलेंडरों की आपूर्ति प्लाट से बढ़ाई जाएगी तथा स्टोरेज कम होने से उन्होंने खंड विकास अधिकारी चौपाल को निर्देश दिए कि वे सिलेंडरों का नया गोदाम बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करवाएं। गैस एजेंसी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह आगामी माह से हर पंचायत में सिलेंडरों के वितरण से पूर्व बुकिंग करें तथा उसके बाद ही सिलेंडर वितरित करें। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि वह गैस एजेंसी चौपाल में सिलेंडर की बुकिंग करवाएं अन्यथा उन्हें सिलेंडर नहीं मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, खंड विकास अधिकारी निशात शर्मा, जनरल मैनेजर आरजी पटियाल, एरिया मैनेजर आरडी शर्मा, डीएफएससी शिमला पुरुषोतम, चेयरमैन नगर पंचायत चंद्रमोहन ठाकुर, कैलाश पाटा व गैस प्रभारी विरेंद्र शर्मा व जोगिंद्र धोपटा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी