भाजपा की चार्जशीट ड्रामा : वीरभद्र

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा की चार्जशीट को मेगा ड्रामा करार दिया है। शिम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 01:01 AM (IST)
भाजपा की चार्जशीट ड्रामा : वीरभद्र
भाजपा की चार्जशीट ड्रामा : वीरभद्र

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा की चार्जशीट को मेगा ड्रामा करार दिया है। शिमला में पत्रकारों अनौपचारिक बातचीत में वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की चार्जशीट का जवाब जनता देगी। प्रदेश में बीते चार वर्ष के दौरान अथाह विकास किया गया है। भाजपा को कुछ भी कमियां नहीं मिल रही हैं तो वह इस तरह की प्रक्रिया को अपना रही है। पहली मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और जनहित व प्रदेश के विकास के आधार पर बजट पेश किया जाएगा। विपक्ष को बजट सत्र को सुचारूरूप से चलाने में सहयोग करना चाहिए और जनहित के मामलों को उठाना चाहिए। भाजपा चार्जशीट से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा कुछ भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी