विधानसभा मार्च में एक हजार किसान लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी कसुम्पटी पांच अप्रैल को किसानों के मुद्दों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 07:03 PM (IST)
विधानसभा मार्च में एक हजार किसान लेंगे भाग
विधानसभा मार्च में एक हजार किसान लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय कमेटी कसुम्पटी पांच अप्रैल को किसानों के मुद्दों को लेकर होने वाले विधानसभा मार्च में 1000 किसान भाग लेंगे। किसान सभा के जिलाध्यक्ष एवं कसुम्पटी किसान सभा कमेटी के प्रभारी सत्यवान पुंडीर ने कहा कि किसान सभा आगामी समय में कसुम्पटी में सदस्यता अभियान चलाएगी और वार्ड व पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान सभा राज्य सम्मेलन में पारित किए गए 15 प्रस्तावों को आगे बढ़ाते हुए उन पर काम करेगी जिनमें जंगली जानवरों, लावारिस पशुओं से निजात, फल, फसल व सब्जी के उचित लाभकारी मूल्य की माग और प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट होने वाली फसलों के मुआवजे की दरों को बढ़ाने, सब्जी मंडी ढली के विस्तार की माग, किसानों को 5 बीघा तक जमीन के नियमितीकरण की माग आदि शामिल हैं। किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि देशभर में किसान गंभीर कृषि संकट से जूझ रहे हैं। उनको फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। प्याज व टमाटर की पिटाई के बाद अब आलू के दाम जमीन पर आ गए हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान सभा के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल भारद्वाज ने मशोबरा खंड में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बल्देया पंचायत के मोहनपुर गाव के मेद राम को गुम हुए एक साल बीत चुका है। गत 31 मार्च 2016 से लापता मेदराम का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि किसान सभा अभी तक हर स्तर पर पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी है लेकिन प्रयास अभी तक बेनतीजा रहे। अब किसान सभा इस मामले में डीजीपी पुलिस से मिलेगी।

chat bot
आपका साथी