शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान काटा तो देने लगा ट्रांसफर की धमकी, जानिए आगे क्‍या हुआ

Police Challan Drunken Driver शहर में पुलिस कर्मचारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करना महंगा पड़ रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 09:50 AM (IST)
शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान काटा तो देने लगा ट्रांसफर की धमकी, जानिए आगे क्‍या हुआ
शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान काटा तो देने लगा ट्रांसफर की धमकी, जानिए आगे क्‍या हुआ

शिमला, जेएनएन। शहर में पुलिस कर्मचारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करना महंगा पड़ रहा है। उन्हें चालकों की ओर से तबादला करने की चेतावनी दी जा रही है। शिमला के विक्ट्री टनल में ऐसा ही मामला गत रात सामने आया। आरोप है कि चालक ने शराब पी रखी थी, जब पुलिस कर्मचारियों ने जांच की तो उन्हें धमकाया गया कि चालान करने पर तबादला करवा दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने मामले को अधिकारियों तक पहुंचाया तो चालक के लाइसेंस को तीन महीने के लिए सस्पेंड करने के लिए भेजा जाएगा। डीएसपी ट्रैफिक कमल वर्मा ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को रूटीन में लोग ये धमकियां दे रहे हैं। इसके बावजूद कर्मचारी अपनी सेवाएं दिन-रात दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी