ठियोग के शाली बाजार में उमड़ रही भीड़ से खतरा

जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 04:07 PM (IST)
ठियोग के शाली बाजार में उमड़ रही भीड़ से खतरा
ठियोग के शाली बाजार में उमड़ रही भीड़ से खतरा

संवाद सूत्र, ठियोग : जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फिर भी लापरवाह बने हुए हैं। ठियोग के शाली बाजार में भी खासी भीड़ उमड़ रही है। यहां पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं हो रहा है। साथ लगती पंचायतों के स्थानीय ग्रामीण ठियोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं, लेकिन नियमों के प्रति ज्यादातर लोग लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। खासकर युवा मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग भी सही तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं, केवल मास्क की औपचारिकता ही निभा रहे हैं। बाजार में नियमानुसार बहुत कम लोग ही सही तरीके से मास्क का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। युवक और युवतियां बाजार में ग्रुप में बिना किसी काम के घूम रहे हैं। युवा वर्ग नहीं दिख रहा गंभीर

इस समय कोरोना संक्रमण को भगाने में जितनी समझदारी और संयम बुजुर्ग व बच्चे दिखा रहे हैं, उतने युवा गंभीर नहीं हैं। युवा वर्ग बाजार में बेवजह कोविड-19 से बेखौफ बिना मास्क लगाए व शारीरिक दूरी को दरकिनार कर घूम सरकार व प्रशासन के दिशानिर्देश को पालन नहीं कर रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर जागरूक करने के लिए प्रशासन लोगों के बीच जाएगा। संक्रमण से बचने के उपाय के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। नियमों का पालन न करने और मास्क सही तरीके से न पहनने वालों के चालान किए जाएंगे।

- सौरभ जस्सल, एसडीएम ठियोग।

chat bot
आपका साथी