इग्नू ने ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2020 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर बैचलर डिग्री डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। इसके अतिरिक्त जो छात्र पहले से जनवरी 2019 सत्र में बैचलर मास्टर डिग्री (वार्षिक सैमेस्टर पद्धति) तथा जुलाई 2019 सत्र में स्मैस्टर पद्धति कार्यक्रमों में पंजीकृत हैं वे भी जनवरी 2020 सत्र के लिए द्वितीय तृतीय वर्ष तथा अगले सैमेस्टर में अब 15 फरवरी 2020 तक ऑनलाईन पुन पंजीकरण करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:22 AM (IST)
इग्नू ने ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई
इग्नू ने ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई

जागरण संवाददाता, शिमला : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2020 सत्र के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है।

जो विद्यार्थी पहले से जनवरी 2019 सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री (वार्षिक, सेमेस्टर पद्धति) तथा जुलाई 2019 सत्र में सेमेस्टर पद्धति कार्यक्रमों में पंजीकृत हैं, वे भी जनवरी 2020 सत्र के लिए द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा अगले सेमेस्टर में अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन पुन: पंजीकरण करवा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक जोगिद्र कुमार यादव ने कहा कि इग्नू ने जनवरी 2020 सत्र में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में फीस में छूट की सुविधा प्रदान की है। ऐसे अभ्यर्थी बिना फीस ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष नंबर 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी