नेरचा में पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत

संवाद सूत्र नेरवा उपमंडल चौपाल से 18 किलोमीटर दूर चौपाल-नेरवा मार्ग पर खादर कैंची के समीप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 08:55 PM (IST)
नेरचा में पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत
नेरचा में पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत

संवाद सूत्र, नेरवा : उपमंडल चौपाल से 18 किलोमीटर दूर चौपाल-नेरवा मार्ग पर खादर कैंची के समीप एक पिकअप के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो घायल हो गए। यह पिकअप नेरवा से कयारी सराहं की ओर जा रही थी। हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। मृत व्यक्ति की पहचान 61 वर्षीय मंगतराम पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम कयारी डाकघर सराहं तहसील चौपाल जिला शिमला के रूप में की गई है। हादसे में 26 वर्षीय कमलेश पुत्र परसराम निवासी ग्राम कयारी डाकघर सराहं घायल हुआ है। इसे सिविल अस्पताल चौपाल से आइजीएमसी रेफर कर दिया गया है। डीएसपी संतोष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। एसडीएमअजीत भारद्वाज ने कहा मृत व्यक्ति व घायल के परिजनों को दस-दस हजार रुपये दे दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी