पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

जागरण संवाददाता शिमला जिला शिमला में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:52 PM (IST)
पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन
प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन
पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। शुक्रवार को चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने पूरा दमखम दिखाया। दल समर्थित प्रत्याशियों के साथ स्थानीय प्रतिनिधि भी शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रचार के अंतिम दिन चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी के वार्ड में जाकर एक-दूसरे को कम दर्शाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस क्रम में प्रधान पद के उम्मीदवारों ने जहां गांव की एक-एक गली को छाना, वहीं जिला परिषद के रणयोद्धा रोड शो करते हुए गांवों से गुजरे।

होर्डिग, पोस्टर, बैनर, इश्तिहार व दूसरी प्रचार सामग्री से इन्होंने चप्पे-चप्पे को ढांपने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। प्रत्याशी अपने आप को भारी दर्शा कर अपनी हवा बनाने व वोटों को अपनी ओर खींचने का प्रयास करते नजर आए। अब होगा डोर-टू-डोर प्रचार

अब लाउडस्पीकर लगे वाहनों पर किसी उम्मीदवार का प्रचार करने पर प्रतिबंध रहेगा। लिहाजा अब उम्मीदवार डोर-टू-डोरजाकर मतदाता से मिलेंगे। परीक्षा की तरह चुनाव के लिए भी अब उम्मीदवारों के लिए शनिवार की रात कयामत की रात होगी। माना जाता है कि लंबे चुनाव प्रचार पर भी आखिरी रात भारी पड़ सकती है। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार अब अपने वोट बैंक को खिसकने से बचाने की जुगत में रात काटेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव पार्टियां रवाना

जिला शिमला में 17 जनवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए विकास खंड से मतदान केंद्रों के लिए पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। शनिवार को मतदान केंद्र सज जाएंगे। प्रत्याशियों ने भी इसके लिए अपनी अपनी रणनीति तय कर दी है। कौन मतदान केंद्र पर एजेंट के तौर पर कार्य करेगा और कौन मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। इतना ही नहीं बुजुर्गो और असहाय लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए भी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों की ड्यूटी लगाई है। पहले चरण में 138 पंचायतों में होगा मतदान

जिला शिमला की 138 पंचायतों में 17 जनवरी को मतदान होना है। इस दिन रविवार का अवकाश है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में रह रहे लोग भी शनिवार को ही अपने गांव की ओर रुख कर देंगे। कुछ लोगों ने शुक्रवार को ही अपने गांव की ओर जाना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी