लाखों कर्मियों व पेंशनरों को अंतरिम राहत इसी माह से

इस माह से हिमाचल के लाखों सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ वेतन व पेंशन दी जाएगी ।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 09:36 AM (IST)
लाखों कर्मियों व पेंशनरों को अंतरिम राहत इसी माह से
लाखों कर्मियों व पेंशनरों को अंतरिम राहत इसी माह से

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल के लाखों सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को इस महीने से बढ़ा हुआ वेतन व पेंशन मिलेगीब उन्हें चार फीसद अंतरिम राहत जारी की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अनिल खाची की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

 सरकार ने अंतरिम राहत जारी करते हुए दो तरीके से नकद भुगतान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगस्त का बढ़ा हुआ वेतन सितंबर में मिलेगा। जुलाई से अगस्त तक का एरियर भी नकद खाते में आएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर इंदौरा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अंतरिम राहत प्रदान करने का एलान किया था। अब कर्मचारियों के लिए कुल अंतरिम राहत 21 फीसद हो गई है। इसे भविष्य में होने वाले वेतनमान संशोधन में समायोजित किया जाएगा।

पंजाब सरकार ने अभी तक अपने कर्मचारियों को नया वेतनमान नहीं दिया है। इसका कारण यह है कि पड़ोसी राज्य में नया वेतन आयोग देने में देर हुई है। इसे देखते हुए सरकार ने खजाने पर एकमुश्त पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए अंतरिम राहत दी है। राज्य के बोर्ड-निगम या अन्य स्वायत्त संस्थान अंतरिम राहत को लेकर अपनी वित्तीय स्थिति के हिसाब से फैसला लेंगे।

chat bot
आपका साथी