स्वयंसेवियों ने संवारा स्कूल

उपमंडल रामपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के स्वयंसेवियों ने एनएसएस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:49 PM (IST)
स्वयंसेवियों ने संवारा स्कूल
स्वयंसेवियों ने संवारा स्कूल

संवाद सूत्र, ज्यूरी : उपमंडल रामपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के स्वयंसेवियों ने एनएसएस के वार्षिक शिविर के दौरान स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविंद भैक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में जहा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, वहीं ग्रामीणों को सफाई के प्रति और नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी कमला नंद ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने बुधवार को स्कूल प्रांगण संवारा। उन्होंने जंगली झाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाया और स्कूल परिसर सहित फूलों की क्यारियों की सफाई की। शिविर में सीआइएसएफ के अग्नि शमन विभाग की टीम ने आपदा से निपटने के तरीके बताए। इसमें मॉक ड्रील के माध्यम से आग पर नियंत्रण करना बताया गया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवियों को अनुशासन, नशे व जीवन के नैतिक मूल्यों की जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर बीएस भंडारी, मोहन सिंह, एन गोगोई, रतन सिंह, मान सिंह, दर्शन दास, राजेंद्र कुमार, भारती, संतोष, नीलम, पियुष ललीता, दिनेश, पंकज, चेतना, मंगला, राजकुमारी व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी