मेहनत का कोई विकल्प नहीं : जयराम ठाकुर

राज्य ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 10:05 PM (IST)
मेहनत का कोई विकल्प नहीं : जयराम ठाकुर
मेहनत का कोई विकल्प नहीं : जयराम ठाकुर

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है। कोई भी व्यक्ति पिछड़ना नहीं चाहता है। हर व्यक्ति, संस्था या समुदाय सफलता के साथ आगे बढ़ना चाहता है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो, मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला के होटल होलीडे होम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने 'रिपोर्टिग व्याख्या-एक यात्रा' विषय पर आयोजित सत्र के दौरान कहा कि राजनीति में भी कोई सुरक्षित नहीं है। विपक्ष के साथ प्रतिस्पर्धा के अलावा राजनीतिक दल के भीतर भी इस तरह की स्थितिया रहती हैं। दायित्व छोटा हो या बड़ा, उसे जिम्मेदारी से निभाना पड़ता है। उन्होंने राजनीति व पत्रकारिता की तुलना करते हुए कहा कि काम का दबाव दोनों क्षेत्रों में बराबर रहता है। पत्रकारों के पास कलम का दबाव रहता है तो राजनीति में काम का दबाव झेलना पड़ता है। इन परिस्थितियों में संतुलन बनाने की जरूरत होती है। सफलता से आगे बढ़ने के लिए हर परिस्थिति में सामंजस्य स्थापित करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी