भारतीय सीमा में नहीं घुसी चीनी सेना : एसपी

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने सूचित किया है कि सीमा पर च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:18 PM (IST)
भारतीय सीमा में नहीं घुसी चीनी सेना : एसपी
भारतीय सीमा में नहीं घुसी चीनी सेना : एसपी

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने सूचित किया है कि सीमा पर चीनी सेना द्वारा किन्नौर जिले के 20 किलोमीटर अंदर घुसने और सड़क बनाने की अफवाह फैलाई जा रही है। किन्नौर पुलिस ने इस बात की जांच की है। चीनी सेना की कोई भी गतिविधि किन्नौर जिले में भारत की सीमा के अंदर नहीं पाई गई है। चीन द्वारा जिस सड़क निर्माण का जिक्र किया जा रहा है वह चीनी क्षेत्र में एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। जांच में अतिक्रमण या अवैध गतिविधि नहीं पाई गई है।

उन्होंने जिले के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को ऐसी अफवाहों पर यकीन न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित पुलिस थाना व चैकियों को निरंतर गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस विभाग व सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी हुई है। यदि स्थानीय लोगों की जानकारी में सीमा के आसपास कोई भी असामान्य या संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी