कार्रवाई नहीं, फिर चेतावनी जारी कर झाड़ा पल्ला

सरकार के आदेश के बावजूद मनमाने तरीके से फीस वसूलने वाले निजी स्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कार्रवाई नहीं, फिर चेतावनी जारी कर झाड़ा पल्ला
कार्रवाई नहीं, फिर चेतावनी जारी कर झाड़ा पल्ला

जागरण संवाददाता, शिमला : सरकार के आदेश के बावजूद मनमाने तरीके से फीस वसूलने वाले निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने मेहरबानी दिखाई है। जांच रिपोर्ट आने के बावजूद स्कूलों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। छात्र अभिभावक मंच के धरना-प्रदर्शन के बाद शिक्षा निदेशक की ओर से चेतावनी पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि निजी स्कूल कोरोना महामारी के दौरान केवल ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे। 2019 में तय फीस ही ली जाएगी। न तो स्कूल प्रबंधन फीस बढ़ा सकते हैं और न ही ज्यादा फीस ले सकेंगे।

निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तिमाही फीस के स्थान पर मासिक आधार पर फीस लें। ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए सभी शिक्षा उपनिदेशकों से रिपोर्ट मंगवाई गई है।

chat bot
आपका साथी