एनजीटी ने हिमाचल सरकार को भेजा नोटिस

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड और हिमाचल सरकार को कारण बताओ नोटिस भेजा है। दोनों राज्य सरकारों से आग लगने के बारे में जवाब मांगा गया है।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 04:38 PM (IST)
एनजीटी ने हिमाचल सरकार को भेजा नोटिस

शिमला : हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड और हिमाचल सरकार को कारण बताओ नोटिस भेजा है। दोनों राज्य सरकारों से आग लगने के बारे में जवाब मांगा गया है। एनजीटी ने पूछा है कि दोनों राज्यों की सरकारों के पास क्या योजना थी कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने पहले क्या कदम उठाए थे। यदि मंगलवार तक इसका जवाब नहीं दिया गया तो दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को एनजीटी के समक्ष पेश होना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन से हिमाचल और उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी