हिमाचल में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्‍क फोर्स गठित, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बने अध्यक्ष

New Edcuation Policy हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:12 PM (IST)
हिमाचल में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्‍क फोर्स गठित, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बने अध्यक्ष
हिमाचल में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्‍क फोर्स गठित, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बने अध्यक्ष

शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। मंगलवार रात सचिव शिक्षा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को टास्क फोर्स का अध्यक्ष बनाया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली सदस्य सचिव होंगे।

सचिव शिक्षा राजीव शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, सचिव युवा सेवा एवं खेल विभाग, प्रधान सचिव जनजातीय विकास, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अध्यक्ष स्कूल शिक्षा बोर्ड, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति, कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति, निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, प्रधानाचार्य एससीईआरटी सोलन, प्रधानाचार्य डाइट शिमला को टास्क फोर्स का सदस्य नियुक्त किया है।

इनके अलावा कुछ अन्य सदस्यों को भी सदस्य बनाया है। इनमें पीजी कॉलेज हमीरपुर में पत्रकारिता विभाग के सौरव सूद, पीजी कॉलेज बिलासपुर में बॉटनी विभाग के संजीव कुमार, संजौली कॉलेज के डॉ. इंद्र सिंह, राजकीय महाविद्यालय मंडी के डॉ. सुनील, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के डॉ. भागचंद चौहान, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के डॉ चंद्रमोहन, डॉ नागेश ठाकुर, डॉ संजीव शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. श्रेया बक्शी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट के प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा, डाइट कागड़ा में कार्यरत डॉ. जोगिंदर सिंह, उच्च शिक्षा निदेशालय में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. सुनील बनयाल, यशवंत ठाकुर, प्रधानाचार्य सुधीर गौतम, टीजीटी काफोटा विजय कंवर, राजकीय उच्च विद्यालय मटियारा के स्कूल में कार्यरत राजेश कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में पीजीटी डॉ. राकेश शर्मा के अलावा राजेश शर्मा, देशराज, दिलाराम चौहान, सुनीला, वर्षा ठाकुर सदस्य मनोनित किया है। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने नई शिक्षा नीति को लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी